![Shaurya News India](backend/newsphotos/1715152548-ad68a59a-4ee4-443b-bb11-ccabd0a47302.jpg)
वाराणसीः शहर के सिगरा में रोपवे का पहला टॉवर स्थापित होने के साथ ही अब इस रोप-वे प्रोजेक्ट में गति आएगी। स्विटजरलैंड से आई टीम अभी कुछ दिन बनारस में रहेगी। कैंट स्टेशन और रथयात्रा स्टेशन पर बर्थोलेट कंपनी के विशेषज्ञ निरीक्षण करेंगे। साथ ही गिरजाघर और गोदौलिया पर प्रस्तावित टर्निंग प्वाइंट एवं रोप-वे स्टेशन के निर्माण पर अधिकारियों से चर्चा करेंगे।