![Shaurya News India](backend/newsphotos/1737786221-whatsapp_image_2025-01-24_at_9.28.06_pm.jpg)
वाराणसी। ब्रांड और एक नाम बन चुका सुविधा साड़ी अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए प्रयासरत हैं। ग्राहको में सुविधा साड़ीज की लोकप्रियता को देखते हुए शुक्रवार को सुविधा साड़ीज के प्रोपराइटर अमित शेवारमानी ने दशाश्वमेध रोड़ पर भी सुविधा साड़ीज की एक ब्रांच खोली है।
चितरंजन पार्क, नियर पारस हैंडलूम, दशाश्वमेध रोड़ पर सुविधा साड़ीज की यह छठवीं ब्रांच खोली गई है। मुखिया अमित शेवारमानी ने बताया कि सुविधा साड़ी को आप सभी का आशीर्वाद ऐसा मिला की एक के बाद कई दुकाने व होटल खोले गये।
उन्होंने बताया कि आजादी के समय 1947 में हमारे दादा श्रीनारायण दास शेवारामानी ने नारायण दास - के नाम से सूटिंग एवं शर्टिंग, मार्किंग, पाॅपलींग और साड़ी की दुकान खोलीं थी।
फिर तरूण साड़ी, सुविधा साड़ी, संतुष्टि साड़ी, रंगवर्षा साड़ी उसके बाद राजमहल होटल खुला, सुविधा अर्दली बाजार, 31 अक्टूबर 2021 को सिगरा स्थित सुविधा साड़ीज खुला गया उसके बाद लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर और फिर आज दशाश्वमेध रोड़ पर खोली गई है।
ग्राहको का विश्वास जीतकर सुविधा साड़ी बनी पूर्वांचल में ब्रांड अमित ने बताया कि दादा श्रीनारायण दास शेवारमानी के पांच पुत्र है, जिसमें बड़े पुत्र केशव दास शेवारामानी ने कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। दशाशश्वमेध स्थित जो तरूण साड़ी नामक दुकान है वह उनकी दुनिया ही बन गयी।
उन्होंने ग्राहको का विश्वास जीता। दिनरात करके एक नाम कमाया। नाम कमाने के बाद नई पीढ़ी को एक उर्जा दी और समझाया कि हमने बना दिया है अब सवारना आप लोग के हाथ में है। सुविधा साड़ीज के निर्देशक अमित शेवारमानी ने कहा कि
हमलोगों की संस्था को और आगे बढ़ाने में जो सबसे बड़ा नाम है वह श्रीमनोहर लाल शेवारामानी (पप्पू भैया) और ओमप्रकाश शेवारामानी। इन्होंने दिन को दिन नहीं समझा रात को रात नहीं समझा। रात - रातभर जागकर दुकान को बनवाना, एक-एक ईट को जोड़ने का काम किये। ये अपने-आप में सराहनीय था।
उनके अंदर एक अलग सा जज्बा है। इन पांचो भाईयों का कार्य बस व्यापार में है, दुकान के प्रति वह समर्पित रहते है। पांचों भाईयों मे एक अलग सा जज्बा है कुछ कर गुजरने की चाहत थी। इन्हीं लोगों की वजह से बनारस में ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल में सुविधा, सुविधा, सुविधा साड़ीज को जानने जाने लगा। हर महिला की चाहत और पहली पसंद सुविधा साड़ी हो गयी। सुविधा ब्रांड बनाने में पूरे परिवार का एक बहुत बड़ा योगदान है।
डेढ़ सौ से लेकर तीन लाख तक की साड़ी उपलब्ध
सुविधा साड़ीज के निर्देशक अमित अमित शेवारामानी ने कहा कि काशी में सुविधा साड़ी की दशाश्वमेध में छठवी शाखा है। उन्होंने कहा हमारे यहां हर वेरायटी की साड़ी मिलेगी।
डेढ़ सौ से लेकर तीन लाख तक की साड़ी है। उन्होंने कहा यहां पर एक बार जो ग्राहक आयेगें तो कुछ न कुछ लेकर जायेगें। क्योंकि हमारे यहां कम से कम ज्यादा से ज्यादा रेंज की साड़ियाँ है। कहा बनारसी साड़ी व बैंगलोर की फेमस साड़ी कांजीवरम, एंब्रायडरी उपलब्ध है।
सुविधा परिवार हमेशा अपने ग्राहकों का ऋणी है और रहेगा अमित ने कहा कि सुविधा परिवार हमेशा से अपने ग्राहको का भरोसा जीते हैं और आगे भी जीतते रहेगे। उन्होंने कहा कि सुविधा साड़ीज अपने ग्राहकों का ऋणी हैं और आगे भी ऋणी रहेगा।