Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर एनएसयूआई बीएचयू द्वारा बीएचयू के सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया, इस परिचर्चा में छात्रों ने गांधी नेहरू और मालवीय जी के विभिन्न योगदानों के विषय में अपनी बात रखी।

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित नेहरू के विकास कार्यों को याद करते हुए किया गया, इसके बाद वक्ताओं ने अपनी बात रखी।
बात रखने के क्रम में प्रो आरिफ ने कहा कि, “ नेहरू ने भारत में संवैधानिक मूल्यों की स्थापना की और यह सिद्ध करके बताया कि कुशल नेतृत्व के साथ एक नवनिर्मित देश भी प्रगति के पथ पर बढ़ सकता है।”

शामली में डॉ निर्भय मीरा सिंह ने मालवीय जी के शैक्षणिक योगदानों के विषय में चर्चा करते हुए बताया कि, देश में बौद्धिक क्रांति और वैज्ञानिक सोच को बढ़ाने के उद्देश्य से महामना ने बीएचयू जैसे विशिष्ट संस्था की स्थापना की।

संचालन इकाई अध्यक्ष राजीव नयन औऱ धन्यवाद ज्ञापन कशिश  ने किया।

इस दौरान डॉ. शार्दुल चौबे, डॉ धनञ्जय त्रिपाठी, गौरव राय जिलाध्यक्ष मऊ, ओम शुक्ला पूर्व जिलाध्यक्ष NSUI, जंगबहादुर पाल, सुमन आनंद, कुंदन, अमन, राहुल, सत्यम, कशिस, अनूप, चंद्रदेव, दीपक, शिवा, सुमित, विवेक, शिवम, आयुष, जितेंद्र, अक्षय, सतीश, धर्मेंद्र पाल, मनीष, अनिल, अनुज, केशव, प्रियदर्शन मीणा आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: