सकलडीहा, मौसम में बदलाव के कारण सीएचसी पर इस समय मरीजो की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। रोजाना जहा ओपीडी में 100 से 150 मरीज आते थे वही अब यहा 200 से 250 से अधिक मरीज पहुच रहे है।
ज्यादातर मरीज डायरिया पेट दर्द और बुखार के आ रहे है। वरिष्ठ फिजिशियन डा. बीके प्रसाद ने बताया कि इस मौसम में स्वस्थ रहने के लिए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
मौसम में बदलाव के चलते तापमान में गिरावट जरूर आई है। लेकिन लोगों के स्वास्थ्य के लिए अभी भी मौसम अनुकूल नही है। उमस और गर्मी से लोग परेशान है।
सीएचसी के चिकित्सक डॉ. बीके प्रसाद का कहना है कि इस मौसम में सूती हल्के रंग का कपड़ा पहने वो भी पूरा शरीर ढका हो। तले-भुने खाने से बचे।
घर से निकलते समय भोजन कर के निकले इसके साथ ही हमेशा जरूरत के हिसाब से पानी पीते रहे। हो सके तो ग्लूकोज का इस्तेमाल करे।अगर किसी प्रकार की मिचली,उल्टी दस्त की शिकायत हो तो तुरंत सीएचसी पर आकर उपचार कराए।
किसी भी प्रकार का शरीर मे समस्या आने पर अनदेखा न करे। उन्होंने कहा कि घर के आसपास पानी का जमाव न होने दे और साफ- सफाई का बेहतर इंतजाम करें। बताया कि इस समय ओपीडी में मरीजो की संख्या दोगुनी हो गई है। वही सीएचसी पर एक्सरे में तकनिकी समस्या के कारण एक्सरे के लिये पहुंचे मरीज परेशान दिखे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366