Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली। पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के प्रांगण में शुक्रवार को यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र- छात्राओं ने महाविद्यालय प्रबंधन के तरफ से विज्ञप्ति बांटने के साथ-साथ पोस्टर, बैनर, एवं नाट्य मंचन के द्वारा सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया।

छात्रों ने इस रोग में प्रयुक्त सावधानियां एवं उनके रोकथाम हेतु विस्तृत चर्चा की। ह्यूमन पैपिलोमा वायरस सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारक है जो गर्भाशय की ग्रीवा को प्रभावित करता है।

जिला अस्पताल चंदौली के सीएमएस डॉक्टर सत्यप्रकाश  उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए बताया कि नियमित जांच एवं टीकाकरण इसके प्रभावी इलाज हैं साथ ही यथार्थ नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्रों का धन्यवाद देते हुए

महाविद्यालय प्रबंधन से भविष्य में भी इस तरह की जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने का आग्रह किया।

इस मौके पर अस्पताल के चिकित्सकगण, नीलम यादव, विकास यादव, गजाला, विजयलक्ष्मी एवं महाविद्यालय के बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

 

इस खबर को शेयर करें: