गोपीगंज नगर के मिर्जापुर रोड स्थित प्रसाद हास्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर में शुक्रवार को चिकित्साधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मचारियों के सहयोग से टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट वितरण की गई।यह कदम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस के चक के आह्वान एवं प्रेरणा से लिया गया। जिसका
उद्देश्य क्षयरोग से पीड़ित मरीजों को पोषण एवं स्वास्थ्य प्रदान करना है।कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य के डा. आशीष दुबे उप जिला क्षय रोग अधिकारी, डा.रतीश पाठक जिला क्षय अधिकारी 10 क्षयरोगियों को पोषण किट वितरित किया
और क्षयरोगियों के स्वास्थ्य में पोषण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पोषण किट्स के निरंतर वितरण से मरीजों के उपचार में तेजी आएगी और यह क्षयरोग के उन्मूलन में सहायक होगा। कार्यक्रम में डा.बृजेश गुप्ता
की तरफ से कुल 50 पोषण किट्स वितरित की गईं। इस दौरान डा. बृजेश गुप्ता,वीरेंद्र मौर्य एसटीएस गोपीगंज,मनीष गुप्ता,अभिषेख पाण्डेय समेत अन्य रहे।
रिपोर्ट जलील अहमद
