Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

ए, डी, ओ, प, बीरेंद्र दिवेदी ने सफाई कर्मचारियों की विकास खण्ड महुआ के सभागार में बैठक कर समस्त सफाई कर्मचारियों को शपथ दिलाई बीरेंद्र दिवेदी ए डी, ओ, प, ने कहाँ कि हमें अपने ग्राम पचायतो को व अपने विकास खण्ड महुआ को प्लास्टिक मुक्त करना है इसलिए ए, डी, ओ, प, बीरेंद्र दिवेदी ने समस्त सफाई कर्मचारियों को हर महीने 10 कि लो प्लास्टिक इकट्ठा करके प्लास्टिक बेस्ट प्लान्ट गिरवा में भेज कर रसीद विकास खण्ड महुआ के कार्यालय में जमा करने आवश्यक लक्ष्य रखा है  ए, डी, ओ, प, बीरेंद्र दिवेदी ने बताया कि इस तरह हमारे विकास खण्ड महुआ में हर माह लगभग 15 कुन्टल प्लास्टिक इकट्ठा करके प्लास्टिक बेस्ट प्लान्ट गिरवा में भेजेगे तथा बीरेंद्र दिवेदी ए, डी,

 

ओ, प, के द्वारा विकास खण्ड नरैनी व विसण्डा तथा बबेरू व कमासिन के ए, डी, ओ, प, साहब से व अधिशासी अधिकारी नगर पचायत अतर्रा व नरैनी से भी प्लास्टिक इकट्ठा कराके प्लास्टिक बेस्ट प्लान्ट गिरवा भेजने का अनुरोध  लिखित व मौखिक किया गया है  जिस पर ए, डी, ओ, प, नरैनी के द्वारा अवगत कराया गया कि विकास खण्ड नरैनी में लगभग 8 कुन्टल प्लास्टिक इकट्ठा हो गयी है जल्द ही प्लास्टिक बेस्ट प्लान्ट गिरवा भेज देगे हैं


बीरेंद्र दिवेदी ए,डी,ओ, प, महुआ ने उपस्थित सफाई कर्मचारियों से बताया कि प्लास्टिक हमे व हमारे जानवरों एव खेतों को तथा पर्यावरण को बहुत ही नुकसान पहुचाता है इसलिए हमे प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना है और ग्राम व क्षेत्र में लोगों को समझाना है

 


 कि प्लास्टिक से हमारे जीवन में बहुत बडे नुकसान है इसलिए  घर से कपड़े का झोला लेकर ही बाजार जाये प्लास्टिक से नालिया जाम हो जाती हैं प्लास्टिक प्रदूषण के माध्यम से पर्यावरण को नुकसान पहुचाता है प्लास्टिक को जलाने से हवा मे जहरीले रसायन निकलते हैं प्लास्टिक भूमि मे रहने वाले जानवरों को मारकर पर्यावरण को नुकसान पहुचाता है

 

 

प्लास्टिक पौधो की वृद्धि को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है प्लास्टिक के कणो और संबंधित रसायनों को  सांस के जरिये अंदर लेने से फेफडो को नुकसान पहुचाता है
 

रिपोर्ट सुनील यादव

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: