Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली धानापुर।जिला बाल संरक्षण इकाई व मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान  के संयुक्त तत्वावधान में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के पदाधिकारियो का  ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में द्वारा किया गया। स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर रमेश प्रसाद के द्वारा कहा गया कि बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित विभाग के तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि बच्चों को सभी सुविधाएं प्राप्त हो। जिला बाल संरक्षण इकाई से शिल्पी चौरसिया के द्वारा कहा गया कि ग्राम स्तर पर कोई भी बच्चा अगर संदिग्ध परिस्थिति में दिखता है या पाया जाता है तो चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 या पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 पर कॉल अवश्य करें और अपने स्थानीय समिति ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति को सूचना दे । यह समिति बच्चों के सुरक्षा के लिए ही है। यह समिति बच्चों के संरक्षण हेतु प्रत्येक महिने में एक बार अवश्य मीटिंग होती है बच्चों के संवेदनशील मामलों को देखते हुए। और बेटियों के पढ़ाई के लिए भी मुहिम जारी है कि "हमारी बिटिया कम से कम करेंगी ग्रेजुएशन तक पढ़ाई, हमारे यहां और गांव में बाल विवाह की पूर्ण है मनाही।"* है। जिससे कम उम्र में शादी करने वाले अभिभावक और  बच्चे जागरूक हो और अपने उच्च स्तरीय शिक्षा को प्राप्त कर सके। साथ ही बच्चों से संबंधित योजनाएं स्पॉन्सरशिप योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से बताएं। मुकेश कुमार के द्वारा मिशन वात्सल्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के माध्यम से बच्चों को सुरक्षित करने के लिए पदाधिकारी को संवेदित किया गया। और पंचायत डायरी के माध्यम से बाल श्रमिक बच्चे, संभावित बाल विवाह वाले बच्चे, यौन शोषण के शिकार बच्चे, बाल तस्करी के शिकार बच्चे,  शिक्षा से वंचित और अनाथ बच्चों से संबंधित आंकड़ों को एकत्र किया जा सकता है जो की बच्चों की सुरक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। बाल विकास परियोजना अधिकारी  विनोद कुमार के द्वारा कहा गया कि आंगनवाड़ी इस समिति की रीढ़ है जिसको की यह जिम्मेदारी 0 से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से पोषाहार दिया  गया है उसके अलावा जो किशोरिया या किशोर का बाल विवाह बाल श्रम में जा रहे हैं या जाने की संभावना है उनको चिन्हित करने के लिए प्रयास करे। पुलिस विभाग से उप निरीक्षक राम अंजीर यादव के द्वारा गया कि पुलिस विभाग 24 घंटे  बच्चों के सुरक्षा के लिये तैयार है। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र कुमार के द्वारा किया गया और मानव व्यापार के प्रति जागरुकता हेतु शपथ ग्रहण दिलाया गया। शिक्षा विभाग से प्रदीप कुमार विश्वकर्मा के द्वारा कहा गया कि बच्चों को संरक्षित करना है तो शिक्षा से जोड़ने के लिए शत प्रतिशत कार्य करने की जरूरत है। और धन्यवाद अशोक कुमार  के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री,  ग्राम पंचायत सचिव , और  अन्य पदाधिकारी के साथ गीता देवी, प्रतिमा त्रिपाठी,  इत्यादि लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: