अयोध्याः अक्षय तृतीया पर आज श्रीराम लला मंदिर को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया। गर्भगृह के द्वार को फलों की लड़ी से सुसज्जित किया गया। रामनगरी में आज अक्षय तृतीया के मौके पर श्रद्धालु सरयू स्नान और मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं। नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को आज विशेष रूप से सजाया गया। 11000 फलों का भोग लगाया गया। श्रद्धालुओं की संख्या भी आज अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रही।