Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

ऑपरेशन क्लीन अभियान के अन्तर्गत थाना राजातालाब पुलिस द्वारा 14 वाहनों की नीलामी ₹ 1,55,000/- में संपन्न

पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन के मार्गदर्शन में संचालित ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत, थाना परिसर में लंबे समय से खड़े लावारिस वाहनों एवं न्यायालय के आदेशानुसार सीज किए गए वाहनों को निस्तारित करने की कार्यवाही की गई।

न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय संख्या-03 के आदेश के अनुपालन में, संजीव कुमार शर्मा (कार्यपालक मजिस्ट्रेट, राजातालाब), अजय कुमार श्रीवास्तव (सहायक पुलिस आयुक्त, राजातालाब) तथा दिनेश राम (निरीक्षक, परिवहन शाखा, कमिश्नरेट वाराणसी) के निकट पर्यवेक्षण एवं देखरेख में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा नियमानुसार वाहन नीलामी की कार्यवाही संपन्न कराई गई।

नीलामी प्रक्रिया के अंतर्गत—
05 अदद लावारिस वाहन
09 अदद वाहन (मोटर वाहन अधिनियम-207 के अंतर्गत सीज)
को पारदर्शी एवं विधिक प्रक्रिया के माध्यम से कुल ₹ 1,55,000/- की राशि में नीलाम किया गया।

इस खबर को शेयर करें: