![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720515049-whatsapp_image_2024-07-09_at_1.29.09_am.jpg)
थाना नन्दगंज गाजीपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुसम्ही कला में एक ही परिवार
के तीन लोगों की हत्या की सुचना होने पर श्री पियूष मोर्डिया अपर
पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन व डॉ0 ओ0 पी0 सिंह पुलिस उप
महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र द्वारा पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के साथ
घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के संबंध में जानकारी
ली गयी। अज्ञात अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए संबंधित को
उचित दिशा निर्देश दिया गया ।