Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में  को पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा आगामी त्योहार के दृष्टिगत सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब व

सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा तथा गोमती जोन के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्ष, विभिन्न धर्म के धर्मगुरु/सम्भ्रान्त व्यक्ति, ग्राम प्रधान के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान बैठक में उपस्थित

विभिन्न धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर आगामी त्योहार ईद उल अज़हा (बकरीद) को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी साथ ही सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के

सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें । सोशल मीडिया प्लेटफार्म (ट्विटर/फेसबुक/इन्स्टाग्राम/व्हाटसअप, यू-ट्यूब आदि) पर सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा 24*7 घंटे सतत निगरानी रखी जा रही

है । अफवाहों से दूर रहें किसी भी खबर की प्रमाणिकता जाने बिना शेयर न करें । अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।  ।
    

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

 

इस खबर को शेयर करें: