Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सिंगरौलीः विकास खंड शिक्षा कार्यालय देवसर जीर्ण शीर्ण होने पर कार्यालय संचालन के लिए भवन का अभाव था. जो कि अस्थाई कार्यालय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालन हो रहा था. जिसकी खबर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रणव पाठक को लगी तो उन्होनें ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर तत्कालीन उपखंड अधिकारी देवसर को अवगत कराया यद्यपि की तत्कलीन उपखंड अधिकारी का स्थांतरण हो गया. जो वर्तमान उपखंड अधिकारी विकास कुमार सिंह को पुनः बीईओ कार्यालय संचालन के लिए भवन उपलब्ध कराने की बात कही जहाँ उपखंड अधिकारी ने अध्यक्ष श्री पाठक के बातों को अमल कर तत्काल प्रभाव से जनपद प्रांगण में निर्मित भवन जो पूर्व में लोकसेवा केंद्र का संचालन किया जाता था जो खाली पड़ी हुई थी.

 भवन की साफ सफाई कराकर बीईओ कार्यालय को नवीन भवन उपलब्ध कराया. उस तारतम्य में  बीईओ कार्यालय को नवीन कार्यालय का फीता काटकर लोकार्पण किया. तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पूजा अर्चना कर किया. बीईओ नवीन कार्यालय लोकार्पण कर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली, बैठक में जनपद अध्यक्ष पाठक ने कहा कि सभी विद्यालयों में शौचालय निर्माण कराया गया है नियमित संचालन एवं साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें एवं जिन विद्यालयों में बाउंड्रीवाल नहीं बाउंड्री वॉल के लिए प्रस्ताव भेजें प्रायः सुनने में आता है कि  विद्यालयों की भूमि पर बेजा अतिक्रमण लोग कर रहे हैं. मध्यान भोजन की गुणवत्ता व पठन पाठन का स्तर सुव्यवस्थित करें.

नवीन कार्यालय भवन के लोकार्पण में दिया गडई सरपंच रामा सिंह, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी  सुखदेव सिंह, शा.उत्कृष्ट उमावि प्राचार्य  उदयनारायण सिंह, देवसर शा.कन्या उमावि प्राचार्य डॉ राजकुमार पटेल, जनशिक्षक लालजी पांडेय,वीरेंद्र सोनी, अध्यापक महेन्द्र द्विवेदी, सहायक अध्यापक कृष्णाकांत पाठक , संजय सिंह,अध्यापक राजेश पांडेय, प्रधानाध्यापक हीरामणि द्विवेदी, सहायक ग्रेड 3 अनुज द्विवेदी, संदीप पाठक , आपरेटर मनीष शुक्ला, सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे.

इस खबर को शेयर करें: