Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा चंदौली। विकास खण्ड सभागार में खण्ड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को 11 बजे बैठक संपन्न हुई।जिसमे ऑनलाइन वेबिनार में सम्मिलित होकर नशा

मुक्ति के सरकारी प्रयासों की जानकारी प्राप्त की और उपस्थित अधिकारियो / कर्मचारियों तथा जन प्रतिनिधियों को अपने जीवन में नशा न करने हेतु शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को

यह बताया गया कि हमें अहसास है कि हमारे देश में, विशेष रूप से युवाओं के बीच नशीली दवाओं का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है और ये चिंता का विषय है। हम शपथ लेते है कि हम नशीली दवाओं के

दुरुपयोग की रोकथाम में सहयोग करेंगे। हम यह वचन देते है कि किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे। हम प्रत्येक व्यक्ति, विशेषतः युवाओं को

प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूकता पैदा करेंगे। ताकि भारत का युवा वर्ग नशामुक्त जीवन-यापन कर सके और वे समाज के रचनात्मक एवं महत्वपूर्ण सदस्य बन

सके। आज हम प्रतिज्ञा करते हैं कि नशे से दूर रहेंगे और स्वस्थ जीवन-यापन करेंगे। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी के. के. सिंह के साथ अवर अभियंता चन्द्र शेखर सिंह, ए डी ओ आई एस बी हवलदार

यादव, ए पी ओ अभिनव पाण्डेय, नवनीत सिंह दिनेश चौरसिया, मु.इस्तखार, समर वर्मा, सुजीत, महेन्द्र वर्मा, राम अवतार, भावेश

त्रिपाठी, किरण प्रजापति, विजय कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे l

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

 

इस खबर को शेयर करें: