![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713595407-1efcab8a-c41e-4306-8b11-dbe44520bdad.jpg)
चंदौलीः पोलिंग बूथों के निरीक्षण में अधिकारी द्वय द्वारा खामी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। सकलडीहा तहसील अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों, कंपोजिट विद्यालय,सचिवालय के साथ अन्य स्थान पर बने पोलिंग बूथों का अधिकारी द्वय द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण किया गया।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713595318-485620778.jpg)
इस निरीक्षण के दौरान सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा, खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय, नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, प्राचार्य प्रदीप कुमार तहसीलदार सकलडीहा, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, हलका इंचार्ज धर्मदेव सिंह के साथ क्षेत्र के लेखपाल, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक उपस्थित रहे। चर्चा के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सकलडीहा क्षेत्र के विभिन्न पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया गया।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713595348-704926663.jpg)
जहां निरीक्षण के दौरान कुछ पोलिंग बूथ पर खामियां पाई गई, जिस पर एसडीएम सकलडीहा द्वारा कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्यवाही के आदेश दिए गए। वहीं कुछ बूथों पर सुधार के साथ कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय नंबर वन, कंपोजिट विद्यालय सकलडीहा, पंचायत भवन सकलडीहा, पंचायत भवन तेंदूई पुर, पंचायत भवन दुर्गापुर, इटवा का निरीक्षण किया गया। वहीं संबंधित को कार्य में सुधार लाने के साथ उपस्थित समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया गया।
रिपोर्ट- अलीम हासमी