
प्रयागराज महाकुंभ 2025 के सफलतापूर्वक समापन पर महाकुंभ से जुड़े पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का गुरुवार को श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी में सम्मान किया गया। इस दौरान भंडारे का आयोजन भी किया गया। श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के बटुक ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचार के बीच महन्त बलवीर गिरी महाराज ने सभी अधिकारियों का तिलक किया।
इसके बाद अंग वस्त्र भेंट कर सभी को रुद्राक्ष की माला और एक-एक पौधा भेंट किया। कार्यक्रम में सभी अखाड़ों के साधु-संत और प्रयागराज के एडीजी जोन भानु भास्कर, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा, आईजी जोन प्रेम कुमार गौत ,
डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद , महाकुम्भ एसएसपी राजेश द्विवेदी, डीसीपी नगर अभिषेक भारती, अंशुमान मिश्रा, प्रयागराज विकास
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आमित पाल शर्मा और सचिव अजीत कुमार सिंह समेत प्रयागराज के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।