Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने फील्ड में कमिश्नर रितु माहेश्वरी।

त्यौहारों के सीजन पर पुलिस प्रशासन ने की सुरक्षा चाक चौबंद।

आगरा के हर कोने में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद।

कमिश्नर रितु माहेश्वरी रात में पहुंचीं कमला नगर इलाके में।

एडिशनल सीपी ने भी कई थानों का फोर्स लेकर लिया जायजा।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने भी इलाकाई एसीपी के साथ किया मार्च।

कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने सड़क पर कारोबारियों से की बात।

कारोबारियों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा।

महिलाओं से भी सुरक्षा का लिया फीड बैक।

इलाकाई पुलिस की सुरक्षा बंदोबस्त से अधिकारी नज़र आये खुश।


 

इस खबर को शेयर करें: