मिर्ज़ापुर शिखर गोरैया कदम कदम पत्रिका के सम्पादक छोटे लाल शर्मा के बड़े भाई नंद वैवाहिक संघ के उपाध्यक्ष अमर शर्मा (कप्तान) के दादा जी के निधन के शोक सभा में भारी मात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम में पहुचे सभी पदाधिकारियो ने भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित किया।
सुख दुःख में एक साथ होकर दिया एकता का प्रमाण
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष आलोक शास्त्री कैलाश शर्मा ऋषिकेष शर्मा माँ धर्मा देवी ट्रस्ट के सम्पादक सुरेश कुमार शर्मा जी उपस्थित रहें डॉ। प्रेम कुमार शर्मा देवेन्द्र शर्मा जी उपस्थित रहें नन्द वैवाहिक संघ अध्यक्ष आलोक शास्त्री, उपाध्यक्ष अमर शर्मा (कप्तान) ने अपने समाज परिवार को एकत्रित होकर अपने समाज के लिए
लड़ने को प्रेरित किया साथ ही बनाए गये राजनेतिक दलो व अन्य संगठन को मजबूती प्रदान कर अपने समाज को एक नई पहचान प्रदान करने का कार्य
संस्था की और से अपने समाज के पीड़ित लाचार गरीब व्यक्ति की मदद सहयोग अन्य सुविधा देने का कार्य कर संस्था व अपने समाज को उठाने का कार्य करेगी। साथ ही उनके सुख दुःख में सदैव तत्पर रहेगी
रिपोर्ट निकेत शर्मा
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1733898525-163856078.jpeg)