वाराणसी: बरेका क्षेत्र में आरपीएफ कमांड सेंटर होने के साथ ही मंडुआडीह थानांतर्गत एक चौकी भी है चौकी इंचार्ज व फैंटम दस्ता लगातार गश्त करते रहते है लेकिन फिर भी खाली रोड होने की वजह से बाइकर्स इतनी तेज गति से बाइक चलाते है कि उन्हें रोक पाना असंभव सा हो गया है ,इसी कारण इस क्षेत्र में मोबाइल छिनैती की घटना भी आम बात है।
आज सोमवार प्रातः 70 साल के बुजुर्ग के लिए काल बनी एक बाइक रोड एक्सीडेंट में हुई मौत, स्कूटी से जा रहे थे बैंक, बरेका परिसर में भुल्लनपुर स्टेशन के पास तकरीबन 11 बजे बाइक के धक्के से गिर कर स्कूटी सवार प्रेमचंद शर्मा (70) निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी, मंडुआडीह की मौत हो गई। प्रेमचंद शर्मा 2013 में कैंट के पार्सल ऑफिस से सुपरवाइजर के पद से रिटायर हुए थे। सोमवार की सुबह को वह बैंक गए थे वहां से वापस लौटते वक्त भुल्लनपुर स्टेशन के पास एक बाइक सवार से उनकी स्कूटी को ऐसी टक्कर मारी की वह गिर कर गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
पुलिस ने लोगों की सहायता से उन्हें BLW सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना करने वाली बाइक को कब्जे में लेने के साथ युवक को हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला