
चन्दौली तारा जीवनपुर क्षेत्र के कठौरी वनवासी बस्ती में रात में हुई तेज बरसात के कारण घरों में पानी घुस जाने के कारण इनका जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मुख्य मार्ग,नाली,आवास,शौचालय जैसे मूलभूत सुविधाओं कि पहले से ही समस्या बनी हुई है। इन तमाम समस्याओं को लेकर शनिवार को बनवासी लोगों ने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया।
पीडीडीयू तहसील क्षेत्र कठौरी गांव में बनवासी बस्ती की आबादी लगभग 400 है। लेकिन यहां अभी भी आवास, शौचालय, नाली,खड़ंजा जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इसके साथ ही रात में हुई तेज बरसात के कारण इनके बस्ती ही नहीं बल्कि एक दर्जन घरों में पानी घुस जाने के कारण इनका जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जल निकासी नहीं होने के कारण पेयजल, राशन,आवागमन के साथ तमाम समस्याएं बनी हुई है।
यही नहीं शासन प्रशासन द्वारा भी इनका कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इससे आक्रोशित वनवासियों ने शनिवार को जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। चेताया कि समस्या का समाधान जल्द नहीं कराया गया तो हम लोग सड़क पर भी उतरने का काम करेंगे।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से जितेंद्र बनवासी, राजकुमार बनवासी, राजू बनवासी, छांगुर,पुनवासी, मीना, रमावती,लक्ष्मीना, बाबूलाल प्रकाश, तूफानी, सुनीता, शंभू, पार्वती, उर्मिला, सुरेंद्र,मुंसे,गुड्डी आदि ग्रामीण शामिल रहे।
रिपोर्ट- आलिम हाशमी