![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714976309-140baca6-0e7d-40e8-898a-5837bac64149.jpg)
चन्दौली सकलडीहाः लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर कमर कस लिया गया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस लगातार भ्रमण शील है। रविवार को सीओ रघुराज के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने सकलडीहा और नईबाजार कस्बा में पैदल गश्त करते हुए दर्जनों वाहनों की सधन तलाशी किया।
इस दौरान कई वाहनों से काली पट्टी उतरवाया गया। तीन सवारी और बगैर हेलमेट चलने वालों वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कार्रवाई किया।
चुनाव आयोग की ओर से आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिये पुलिस प्रशासन जुट गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फूंडे और पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार के निर्देश पर अवैध शराब के साथ सहित अन्य आपत्ति जनक सामाग्री के वितरण को लेकर जगह जगह गश्त किया जा रहा है।
इस क्रम में सीओ रघुराज के नेतृत्व में केातवाली पुलिस ने डेढ़ावल, नईबाजार,सकलडीहा अलीनगर तिराहा, सकलडीहा चंदौली, चहनिया और धानापुर व कमालपुर रोड पर पैदल गश्त करते हुए चार पहिया और दो पहिया वाहनों के खिलाफ सधन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों चार पहिया वाहनों के काली पट्टी उतरवाया गया। दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी और बगैर हेलमेट वालों को चेतावनी देते हुए कार्रवाई की गयी। इस बाबत सीओ रघुराज ने बताया कि चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जायेगा। इस मौके पर कोतवाल संजय कुमार सिंह, एसआई धर्मदेव सिंह, राणा प्रताप यादव, संदीप तिवारी,सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अलीम हासमी