चन्दौलीः रंगभरी एकादशी पर चतुर्भुजपुर स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर और कस्बा के शिव मंदिर पर देवाधि देव महादेव का भव्य श्रृंगार किया गया। इस मौके पर देर शाम से शिवभक्त ने गुलाल अबीर लगाकर होली की शुरूआत किया। देर शाम तक रसभरी और भांग की लस्सी वितरण किया गया।
रंगभरी एकादशी को लेकर सुबह से ही मंदिरों पर शिव भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ माता पार्वती की श्रृंगार को लेकर जुटे थे। बंम बंम भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए शिवभक्तों ने गुलाल अबीर लगाकर स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव का दर्शन पूजन किया। मान्यता है कि आज से होली की त्योहार शुरू हो जाता है। इस दिन मां पार्वती और भोलेनाथ का विवाह के बाद काशी आये हुए थे। दर्शन पूजन कर लोग होली की तैयारी शुरू कर देते है। स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर और कस्बा के प्राचीन शिव मंदिर पर शाम होते ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा। कस्बा के महाभक्त के पुजारी डा. संत त्रिपाठी विधि विधान से पूजा अर्चना किया। देर शाम तक भोलेनाथ के गीतों पर शिवभक्ता नाचते झूमते रहे।
इस मौके पर पुजारी राजेश पांडेय, राजीव पांडेय, संतोष चौरसिया, राजू सेठ, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्त, केके सोनी, आशीष जायसवाल सहित अन्य रहे।