भारत में साइबर अपराध की दर बढ़ रही है. सरकार कदम उठा रही है,
लेकिन साइबर अपराधी सरकार से कई कदम आगे हैं. वे अब शादी के
डिजिटल कार्ड्स को व्हाट्सएप पर भेजकर लोगों का डेटा चोरी कर रहे
हैं. पुलिस ने इसे एक नया फ्रॉड कहा है. इसलिए, अगर आपको
व्हाट्सएप पर किसी अज्ञात नंबर से शादी का कार्ड मिलता है, तो उस
पर क्लिक न करें और पहले चेक करें कि वो कार्ड किसने भेजा है.।