Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi: सेंट जॉंस मरहौली एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा एपीएल टी10 क्रिकेट का आयोजन एनईआर मैदान में किया जा रहा है।


27 और 28 अक्टूबर को आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में चार फ्रेंचाइजी टीमें भाग ले रही हैं।
शुक्रवार को उत्तर रेलवे के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर श्री राहुल श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक मोरोलिया, सचिव निशांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हर्षित चहरिया और संयुक्त सचिव अनुराग सिंह गौतम की ओर से अतिथियों, खिलाड़ियों और बड़ी संख्या में आए दर्शकों का स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता के पहले दिन चारों टीमों की  आपस में ज़ोरदार टक्कर मैदान में दिखी।

आयोजक मंडल में पूर्व अध्यक्ष श्री वैभव कपूर, श्री रोहित कपूर, श्री मनीष माहेश्वरी, श्रीमती गुंजन चांडक, आयुष खत्री, किशन यादव, अपूर्व मित्तल, शास्वत खेमका, अमित तिवारी,दर्शना शास्त्री आदि ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया। शनिवार रात भी फाइनल समेत 3 मैचों का आयोजन होगा जिसमें विजेता का फ़ैसला होगा।।

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: