वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर लहरतारा चौकी इंचार्ज ने शिवदासपुर ब्लॉक के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग 278 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक से पूछताछ की जा रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुँचने की कोशिश की जा रही है। मंडुवाडीह पुलिस के साथ अन्य टीम भी विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।