![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716446837-whatsapp_image_2024-05-22_at_8.37.50_pm.jpg)
चन्दौली सकलडीहा। थाना क्षेत्र के बहद ग्राम रमरेपुर नहर पूलिया के पास से मंगलवार की रात्रि के 9:30 बजे गोविन्द कुमार पुत्र बहादुर राम उम्र 27वर्ष निवासी ग्राम टेढ़िया (आवाजापुर) थाना धानापुर जनपद चन्दौली को 30शीशी अवैध देशी ब्लू लाइम शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना हाज़ा पर मु.अ.सं.71/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर नियन्त्रण रखने और अपराधियों की नकेल कसने हेतु दिये गए निर्देशन में उपरोक्त की गिरफ्तारी कर कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल संजय कुमार सिंह, डेढ़ावल पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेश प्रकाश सिंह, का0रवि मद्धेशिया शामिल रहे।
रिपोट अलीम हाशमी