Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi:  वसंत महाविद्यालय राजघाट द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की पांच इकाइयों द्वारा गंगा निर्मलीकरण पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर के तहत कॉलेज परिसर से लेकर आदिकेशव घाट तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये.
स्वयंसेवकों ने स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए नारे लगाते हुए रैलियां निकालीं।

इसी के तहत सभी इकाई प्रमुखों द्वारा विशेष कार्य किया गया। डॉ. संवेदना सिंह (यूनिट ए ) गंगा निर्मलीकरण अभियान के तहत आदि केशव घाट के दक्षिण दिशा में घाटों की साफ सफाई की गयी व प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान  के  तहत स्वमसेविकायों द्वारा बनाये गयी कपड़े एवम कागज के थैले ग्राम वासियों में वितरण किया गया एवम उनको प्लास्टिक से सिंगल यूज प्लास्टिक बैग को बंद कराने और कपड़े से बने थैली बाजार में उपलब्ध कराना चाहिए इसके प्रति जागरूक किया। 


कार्यक्रम अधिकारी डॉ.श्रेया पाठक (यूनिट ई) ने स्वयंसेवकों को इकोब्रिकिंग के महत्व के बारे में बताया और प्रत्येक को एक इकोब्रिक बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। स्वयंसेवकों द्वारा गंगा स्वच्छता की शपथ ली गई और उन्हें गंगा से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे नमामि गंगे, गंगा कार्य योजना, गंगा ग्राम परियोजना आदि के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम अधिकारी श्री. हनुमान प्रसाद (यूनिट सी) और स्वयंसेवकों ने स्वच्छता शपथ ली और स्थानीय ग्रामीण लोगों और नाविकों के बीच स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा की।

इकाई बी डॉ महेश कुमार मीना, स्वयंसेविकाओ  से संबंधित व्याख्यान एवं कविता पाठ  द्वारा लोगों को गंगा निर्मलीकरण के लिए जागरूक किया।

डाॅ. लईक अहमद, यूनिट-डी वरुणा किनारे चंदन शहीद के परिसर की सफाई की। इसके अलावा स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्य प्रणाली के बारे में डॉ. वेद प्रकाश रावत ने संबोधित किया l

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: