![Shaurya News India](backend/newsphotos/1734777285-whatsapp_image_2024-12-20_at_7.16.05_pm.jpg)
चंदौली ब्लॉक संसाधन के मथेला चहनियाँ पर बेसिक शिक्षा विभाग और लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन के सहयोग से प्रधान अध्यापकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया प्रशिक्षण में चहानियां विकास खंड के प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय के 116 प्रधानाध्यापक उपस्थित थे प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय के नेतृत्व में किया गया है
lप्रशिक्षण का उद्देश्य निपुण भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन के प्रधानाध्यापक की नेतृत्वकर्ता की भूमिका हेतु समावेशी शिक्षण एवं सहज वातावरण बनाने विद्यालय स्तर पर शिक्षकों को सहयोग प्रदान करने हुए कक्षा अवलोकन करना साथी उनके कार्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना फीडबैक देने के तरीके साथ ही सुझाव आत्मक फीडबैक देने के तरीके और सभी स्कूलों में साप्ताहिक बैठक आयोजन कर शिक्षकों के साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत करना आदि प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया
प्रशिक्षण में ट्रेनर के रूप में लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन से ब्लॉक अकादमिक कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार द्वारा प्रशिक्षण के सभी छात्रों का संचालन किया गया साथी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों से अपील की गई की प्रधानाध्यापक की नेतृत्वकर्ता की भूमिका में ब्लॉक के सभी विद्यालयों को समय से निपुण करने का प्रयास किया जाएगा और और प्रशिक्षण में बताए गए हर एक बिंदु बहुत ही महत्वपूर्ण हैं l
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह नें कहा की सभी प्रधानाध्यापक अपने अपने विद्द्यालय को निपुण बनाये तभी हमारा विकास खंड निपुण होगा जिससे हमारे ब्लॉक का नाम जिला व प्रदेश में होगा जिससे हम सभी का सम्मान बढेगा l
अवसर पर मुख्य रूप से अजय कुमार सिंह,फैयाज़ अहमद,नंद कुमार शर्मा, राजीव कुमार,अखिलेश श्रीवास्तव,आनंद कुमार, प्रवीण कुमार सिंह,राम प्रकाश पटेल, अवधेश कुमार यादव, पंकज कुमार, अखिलेश कुमार त्रिपाठी, नईम, सुबास,फिरोजुद्दीन,काशीनाथ, एवं ब्लाक के समस्त प्रधान अध्यापक उपस्थित थे l