![Shaurya News India](backend/newsphotos/1725346394-whatsapp_image_2024-09-02_at_7.16.54_pm.jpg)
वाराणसी,(दैनिक आशा प्रहरी) मिर्जामुराद, थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 की सर्विस लेन पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा मौके से फरार घटना की सूचना पर पहुंचे
मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर दोनों वाहनों को थाने भेजवाया मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ग्राम मनकईया निवासी रोहित गौड़ किसी काम से वाराणसी गया हुआ था
वाराणसी से घर वापस आते समय मिर्जामुराद पहुंचा तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कुटी सवार पुलिस कर्मी की आमने सामने जोर की टक्कर हो गई
जिसमे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई मिर्जामुराद पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना की सूचना मिलते ही परिवार व ग्रामीणों ने कोहरा मच गया रोहित अपनी माता-पिता का एकलौता पुत्र था कुछ वर्ष पहले पिता के भी मृत्यु हो चुकी है पिता के मृत्यु के बाद सारी घर की जिम्मेदारी रोहित पर था