Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली सकलडीहा।क्षेत्र के बरडीहा गांव के सीवान में गुरूवार को बत्तख चरा रहे एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया । इसकी जानकारी होते ही रोते बिलखते परिजन सहित काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। वहीं घटना की जानकारी के बाद सदर कोतवाली पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पीछे पत्नी और चार संतान का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं।

 

 सदर कोतवाली के रेवसां गांव निवासी बिरजू सोनकर के दूसरे नंबर का लड़का मन्नू सोनकर(34) गुरुवार की दोपहर को बत्तखों का झुंड लेकर चराने के लिए बरडीहा गांव के सिवान में गया था। इसी बीच धीरे-धीरे बारिश के साथ आकाश में चमक के साथ बिजली की गर्जना शुरू हो गई। इसी दौरान मन्नू सोनकर आकाशी बिजली की चपेट में आ गया। जिससे मन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खेत में काम कर रहे मजदूर घटना को देख मौके पर पहुंच गए

 

और शोर मचाने लगे। दूसरी तरफ घटना की जानकारी के बाद परिवार के लोग भी रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। मन्नु के परिवार के पीछे उसकी पत्नी सोनी 32, सूरज 12 वर्ष, अमित 10 वर्ष, राकेश 8वर्ष, और दिनेश 5 वर्ष का रो रोकर बुरा हाल हो गया हैं। सदर कोतवाली में उप निरिक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि शव को को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इसके बाद पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: