Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा,  शासन की ओर से परिषदीय विद्यालय की जूनियर स्कूल के बच्चों में विज्ञान के प्रति रोचकता बढ़ाने के लिये राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत क्विज परीक्षा शुरू कराया गया है।

 

सोमवार को पच्चास परिषदीय विद्यालय के डेढ़ सौ बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम ने परीक्षा की सुचिता को बनाये रखने को लेकर परीक्षा के दौरान गहनता से जांच पड़ताल किया।


सकलडीहा विकास खंड के ब्लॉक संशाधन केन्द्र पर राष्ट्रीय अविष्कार परीक्षास के लिये प्रत्येक जूनियर स्कूल के तीन बच्चों को प्रतिभाग के लिये बुलाया गया था। कुल 50 विद्यालय के 150 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने बताया कि इस परीक्षा में टॉप टेन बच्चों का चयन किया जायेगा।

 

जिसमें से तीन बच्चों को जिला स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार परीक्षा में भेजा जायेगा। परीक्षा में सफल बच्चों को तीन तीन हजार का पुरस्कार विद्यालय को भेजा जायेगा। जिससे बच्चे बेहतर विज्ञान का मॉडल बनाकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगे। इस मौके पर बीईओ अवधेश कुमार राय, डा. देवेन्द्र प्रताप सिंह यादव, फाफा साहब भारती, चन्द्रशेखर आजाद, नागेन्द्र, धनंजय द्विवेदी,पीयूष, विनोद, राहुल,जयेश्या यादव,आशीष आदि शिक्षक मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: