उत्तर प्रदेश में एक लाख ग्रामीणों को मिलेगा पक्का घर
लखनऊ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत एक लाख पात्र लाभार्थियों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने प्रथम किस्त के रूप में 400 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत अब तक प्रदेश में 36.56 लाख से अधिक आवास आवंटित किए जा चुके हैं। वहीं, जिन पात्र परिवारों का नाम पहले की सूची में शामिल नहीं हो सका था, उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की शुरुआत की गई थी। इस योजना में अब तक 3.73 लाख से अधिक आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं।
इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित, कुष्ठ रोगियों, वनटांगिया, मुसहर, कोल, सहरिया, थारू, नट, चेरो, पछइया, लोहार, गढ़इया, बैगा, दिव्यांगजन और पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिलाओं को पक्का आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही निराश्रित महिलाओं की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष से बढ़ाकर 18 से 50 वर्ष कर दी गई है, ताकि अधिक जरूरतमंद महिलाओं को इसका लाभ मिल सके।