सैयदराज(चंदौली) थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गाँवसभा के छत्रपुरा एवं मिश्रपुरा गाँव के दो घरों में चोरों ने हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया । चोरी में संदिग्ध व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
बतातें चले कि कल्याणपुर ग्रामसभा के छत्रपुरा में अशोक यादव के घर छत के सहारे घर में घुसकर उसमें रखा हजारों रूपये मूल्य के सामानों से भरा बक्सा व मोबाइल तथा एक बोरी गेहूं एवं मिश्रपुरा गांव में उमराव यादव के घर में घुसकर चोरों ने दो मोबाइल 50000/ नकदी एवं जरूरी कागजात सहित घर के कीमती सामानों को लेकर चोर चंपत हो गए।
घर वालों की तीन बजे भोर में नींद खुली तो मोबाइल देखते समय चोरी होने का पता चला तो ग्रामीण अवाक् हो गये वहीं उमराव यादव ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की छानवीन कर रही है।
रिपोर्ट आलिम हाशमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1733898525-163856078.jpeg)