
वाराणसी: जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में अशोक राजभर नामक व्यक्ती घायल हो गया था, सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अर्जुन सिंह दुर्घटना करने वाली ऑडी कार को कब्जे में लेते हुए घायल को इलाज हेतु अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गईं.
वहीं, मौत की ख़बर मिलते ही काफ़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और धरना प्रदर्शन करने लगें, मौक़े पर एसीपी सारनाथ सहित लालपुर पुलिस भी पहुंच गईं और अक्रोशित परिजनो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.
इस सम्बंध में थाना प्रभारी सारनाथ अर्जुन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.