![Shaurya News India](backend/newsphotos/1732703195-whatsapp_image_2024-11-26_at_7.13.21_pm.jpg)
चन्दौली सकलडीहा।क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार में में आज 26 नवंबर के दिन को संविधान दिवस के तौर पर मनाया गया 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान अपनाया गया था,
जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। हमारा संविधान कठोर और लचीला दोनों है अरुण रत्नाकर ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया
और बताया कि संविधान में हमारे मौलिक अधिकार और मौलिक दायित्व भी दिए गए हैं हमें पूर्ण जिम्मेदारी, ईमानदारी और मेहनत से अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।
इस अवसर पर कला और निबंध की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बच्चों में मिठाइयां भी बंटवाया गया वहीं बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया
इसी कम में कला की प्रतियोगिता में श्रेयस कक्षा 7 प्रथम स्थान प्राप्त किया ।इस मौके पर प्रधानाध्यापक जमील अहमद ज्योति भारद्वाज धर्मराज प्रसाद सफाई कर्मी संजय अलाउ महराजी पंचायत मित्र अबू सोयबा मृत्युंजय सुरेश कुमार सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।