काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। अभी इस वीकेंड्स यानी कि शनिवार और रविवार के लिए ऑनलाइन टिकट बुक हो रहा है। उसके बाद की बुकिंग क्लोज है। भोर में 4 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक टिकट से सुगम दर्शन की व्यवस्था है।
फिलहाल, और कल के लिए बुकिंग स्लॉट नहीं ओपेन हो रही है। अभी सिर्फ 27 और 28 जुलाई को ही ऑनलाइन बुकिंग हो रही है। 27 को दोपहर के डेढ़ बजे तक 237 टिकट खाली थे। वहीं, 28 को 250 से ज्यादा टिकट खाली हैं। बाकी आगे के दिनाें के लिए सुगम दर्शन की बुकिंग बंद है। सावन में सुगम दर्शन के टिकट का रेट पुराना ही 300 रुपए रखा गया है।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, सावन के सोमवार को छोड़कर, बाकी दिनों में ही सुगम टिकट की बुकिंग कराई जा सकती है। यदि किसी दिन ऐसा लगा कि भीड़ बढ़ सकती है तो उस दिन भी बुकिंग बंद की जा सकती है। सुगम दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग कब-कब हाेगी, इसके लिए हर दिन विश्वनाथ मंदिर के एप्लीकेशन पर टिकट चेक करना होगा।
मंगला आरती की बुकिंग ऑफलाइन
मंदिर प्रशासन ने मंगला आरती के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग को लेकर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है। टिकट बुक हो रहा है, रिफरेंस ID भी जनरेट हो रही है, लेकिन पेमेंट नहीं हो पा रहा है। पेमेंट के दौरान आ रहा कि स्पेशल दिन की वजह से ऑनलाइन बुकिंग सस्पेंडेड है। मंगला आरती के लिए मंदिर ट्रस्ट के ऑफिस में आकर इंक्वायरी की जा सकती है।
मंगला आरती करने वालों के लिए सावन से पहले ही वेटिंग टिकट की व्यवस्था की गई है। यदि टिकट कंफर्म होता है तो मंगला आरती वाली ही रात के 10-11 बजे तक वेटिंग टिकट कंफर्म कर दिया जाएगा।
इसकी सूचना भी दर्शनार्थियों को दी जाएगी। मंगला आरती के अलावा, दोपहर की भोग आरती, शाम की सप्तऋषि आरती और रात की श्रृंगार आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद है। अभी ऑफलाइन टिकट ही दिए जा रहे हैं।