![Shaurya News India](backend/newsphotos/1730105074-whatsapp_image_2024-10-27_at_8.20.44_pm.jpg)
चंदौली बलुआ स्थित बाल्मीकि इंटर कालेज के फील्ड पर बना बच्चो के लिए ओपन जिम शो पीस बनकर रह गया है । यहां नहर में पानी भरने से खेतों के रास्ते फील्ड में पानी भरता जा रहा है । जहाँ सैकड़ो बच्चो खेलने के लिए आते है।
बलुआ बाल्मीकि इंटर कालेज के फील्ड पर प्रतिदिन सैकड़ो बच्चे खेलकूद के लिए आते है । जहाँ प्रतियोगिताओ के लिए भी प्रैक्टिस करते है । इसके अलावा बगल में शासन से मिले ग्राम प्रधान द्वारा ओपन जिम भी लगवाया गया है किंतु कई दिनों से ओपन जिम में पानी भरने से छोटे बच्चे आकर वापस लौट जा रहे है ।
यहां नहर से होते हुए खेतो का पानी ओवरफ्लो होकर ओपन जिम में भरने के बाद फील्ड की तरफ बढ़ने लगा है । फील्ड में कुछ पानी भर भी गया है । जिससे बच्चो को आने जाने व खेलने में परेशानियो का सामना करना पड़ता है ।
इसकी स्थायी व्यवस्था नही है । युवाओं का कहना है कि खेतो से पानी होकर यहां फील्ड में आता है । किसान खेतो को बांध देते तो यह पानी नही आता । जब जब नहर में पानी ओवरफ्लो होकर खेतो में भरता है पानी फील्ड में आ जाता है जबकि विद्यालयी प्रतियोगिता से लेकर बच्चे यहां खेलने आते है ।
रिपोर्ट आलिम हाशमी