नियमताबाद(चंदौली) कबीरपुर ग्राम सभा मे खुली बैठक कर ग्राम की समस्याओ को सुना जाता है जिसमे ग्राम के जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव के साथ साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहते है
लेकिन एक मामला ऐसा भी है जहाँ की दिनांक 25 फरवरी 2025 को 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्राम सभा कबीरपुर मे जन समस्याओ एवं कार्यप्रगति पर चर्चा रखा गया था
लेकिन बिना प्रधान के खुली बैठक कर दी गयी मामला चंदौली के ग्राम सभा कबीरपुर का है जहाँ की प्रधान महिला बबिता पटेल उनके गैर मौजूदगी मे ग्राम सचिव एवं प्रधान पति महेश पटेल ने गांव के कुछ लोगो के साथ कागजी कोरम पूरा कर खुली बैठक कर डाली एवं लास्ट मे एक फोटो खींचा कर दशक्त करा लिया गया
ग्राम समाज के निवासी सन्दीप मौर्या ने सवाल उठाया की अगर इसी प्रकार से कार्य करना है तो सरकार महिलाओ को प्रधान पद का पद क्यों रखा गया है |
जब प्रधान पति एवं सचिव ही सब कार्य करेंगे तो सरकार को महिलाओ को प्रधान पद का आरक्षण ख़त्म कर देना चाहिए, क्या महिला प्रधान को सिर्फ कागजो पर साईन करने के लिए बनाया जाता है |
रिपोर्ट रोशनी
