
वाराणसी। नगर निगम अधिकारियों को मालूम होना चाहिए अगले हफ्ते से सावन महीना भी शुरू हो रहा है।
और कावड़ियों का यह परंपरागत मार्ग है
और इसी के समीप दुर्गा पूजा पंडाल भी लगता है।
स्थानी लोगों का कहना है। की नगर निगम के 1533 पर शिकायत भी दर्ज कराई गई।
लेकिन नतीजा विफल रहा। केवल आश्वासन ही मिला। रोजाना हजारों की संख्या में कॉन्वेंट स्कूल के छात्र वह छात्राएं तथा शाम होते ही महिलाएं पुरुष सब्जी मंडी में खरीदारी करने जाते हैं।
लेकिन अभी तक इस खुले सीवर की सुध नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी नहीं ली है
जब कोई घटना घटित हो जाएगी तब इनको डिमोशन, प्रमोशन याद आएगी।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला