Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

फिरोजाबादः अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में ऑपरेशन जागृति अभियान थाना नारखी क्षेत्र के मिश्रा बैंक्वेट हॉल, नारखी में आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी टूण्डला की अध्यक्षता में ऑपरेशन जागृति कार्यक्रम के अन्तर्गत काफ़ी संख्या में क्षेत्र के प्रधान/पूर्व प्रधान/राशन डीलर/ बीडीसी सदस्य / सेवानिवृत लोगों /  महिलाएँ  / छात्राएँ, उनके अभिभावक एवं अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने भाग लिया । उपस्थित लोगो के साथ ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यों जैसे फ़र्ज़ी FIR , बालक - बालिकाओ द्वारा घर छोड़ने ,साइबर बुलिंग , हिंसा या अपराध की पीड़िताओं की काउंसलिंग पर चर्चा की गई l इस दौरान थाना प्रभारी नारखी एवं अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: