Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रनौत मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, 'हिमाचल प्रदेश में आजादी के बाद 60 साल में नहीं हुआ था, उतना विकास 10 साल में हुआ है.

 

आप सब जानते नहीं होंगे कि आजादी के 60 साल के बाद हिमाचल में कुछ रोड बने थे, वो भी हमारे माननीय अटल ब‍िहारी वाजपेयी जी की सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री सड़क न‍िर्माण योजना के तहत बनाए थे.'

 

रनौत ने संसद में मोदी सरकार द्वारा हिमाचल में किए गए किए विकास को गिनवाया. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने मेरे लोकसभा क्षेत्र मंडी को एक एम्‍स, एक आईआईटी और एक आईआईआईएम जैसे वैश्विक संस्थान दिए. वंदे भारत जैसे ट्रेन को हिमाचल में पहुंचाया है.

 

वहीं, हिमाचल प्रदेश को लगभग साढ़े 3 हजार करोड़ की लागत से मनाली-किरतपुर 4 लेन का हाईवे द‍िया है, ज‍िसमें 5 टनल और 37 से ज्‍यादा पुल हैं. ऐसी वैश्विक स्तर की इंफ्रास्ट्रक्चर हमें मिली है.

 

इस खबर को शेयर करें: