वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को भिक्षा मुक्त शहर बनाने को लेकर विशेष योजना तैयार की गई है। जिसकी पहल वाराणसी की बेगर कॉर्पोरेशन ने की है।
यह एक संस्था है जो भिखारियों को कहीं किसी के आगे भीख मांगने के लिए हाथ फैलाने नहीं बल्कि उस हाथ का उपयोग एक कार्य के प्रति गर्व व सम्मान से कमाना और जीना सिखाया है और सिखा रही है। इतना ही नहीं संस्था ने अब तक 17 भिखारी परिवारों को भीख के जाल से बाहर निकाला है। जो आज विभिन्न व्यवसायों में लगे हुए हैं। और सम्मान के साथ कमा रहे हैं। और अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
बेगर कॉरपोरेशन संस्था के संस्थापक चंद्र मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस संस्था का उद्देश्य देश के 4 लाख,13 हजार 617 भिखारी हैं। उन्हें मोटिवेट कर एक ऐसी राह पर लाना है कि वह भीख ना मांगे बल्कि अपनी निपुण कला से कुछ काम करें।
18 से 40 वर्ग के भिखारियों को टारगेट करती है संस्था। उन्होंने कहा कि हमने आम जनता से अपील करके उनसे कहा है कि वह जिस भी भिखारी को देखें से मोटिवेट करें और हमारे पास ले आयें । हम उन्हें काम देंगे। यह जो हमारी बेगर कॉरपोरेशन संस्था है वह 18 से 40 आयु वर्ग के सक्षम शरीर वाले भिखारियों को टारगेट करती है।
आगे उन्होंने कहा कि हमारी संस्था में कई ऐसे साधारण काम जैसे बैग बनाना, स्टॉल बनाना, डमरू व माला फूल बेचना, कहीं और प्रोडक्ट की डिलीवरी करना है जिसे वो कर सकते हैं। और कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक हमने 17 बैगर्स को अपने साथ जोड़ा है और वर्कशॉप के माध्यम से हम उन्हें कार्य सीखाते हैं फिर वह लोग जिस भी कार्य को करने की चाह रखते हैं,वो कार्य करके प्रतिमाह 12 हजार और उससे भी ज्यादा कमा रहे हैं।
उन्होंने लोगों से यह अपील भी कि लोग किसी को भीख ना दें, बल्कि वह जो प्रोडक्ट बना रहे हैं उसे खरीदे ताकि उनकी इनकम हो। और लोग एक भिखारी को उन्हें काम करके कमाने के लिए प्रेरित करें। फिर हमारी बेगर कॉर्पोरेशन संस्था में लेकर आए और जो भी व्यक्ति ऐसा करेगा उसे हर व्यक्ति को हमारी संस्था की ओर से इनाम देगी।
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी