Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः चकिया तहसील के शहाबगंज ब्लाक में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला के द्वितीय चरण में गुरुवार को विकास खण्ड परिसर शहाबगंज चन्दौली में रोजगार मेले का  आयोजन किया गया। इस रोजगार मेला में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन/दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं आई0टी0आई0 के अभ्यर्थियों सहित कुल 108 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेला का उद्धाटन सम्मानित  ग्रामप्रधान  बड़गांवा  गुलफान अहमद एवं कार्यदेशक राजकीय आई0टी0आई रेवसा आनंद कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उन्होंने रोजगार मेले मेेें प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियोंका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनपद में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाला यह सातवां रोजगार मेला है चयनित सभी लाभार्थी अनिवार्य रूप से  नियोजकों द्वारा जिस कम्पनी में ऑफर किया जा रहा है, आप सभी उसे अनिवार्य रूप से ज्वाइन करे तथा अपने परिवार के साथ ही साथ देश के आर्थिक विकास में सहयोग प्रदान करते हुए अपने  कैरियर के सुनहरे अवसर का समुचित सदुपयोग करे ।  

    इस रोजगार मेला में मुख्य रूप से जीगा कोरपोसुल, एसएससीआई सिक्योरिटीज, डिक्सन टेक्नोलॉजी, एम वी आर मैनपावर सर्विसेज,  सहित 05 कम्पनियों द्वारा कुल 52 अभ्यर्थियों को जाॅब आफर प्रदान किया गया। इस मौके पर श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन/ शशिकान्त सिंह (डी0पी0एम0,डी0डी0यू0- जी0के0वाई0), अब्दुल कुद्दुश वरिष्ट लिपिक जिला सेवायोजन , बाबू लाल मौर्य व अन्य लोग उपस्थित रहें। आगामी रोजगार मेला दिनांक 23 फरवरी, 2024 को विकास खण्ड चकिया परिसर चंदौली में आयोजित होगा।

रिपोर्ट- विनय पाठक

इस खबर को शेयर करें: