चहनियां।चंदौली धार्मिक पखवाड़ा व महोत्सव के तहत खण्डवारी, नैढी,पकड़ी आदि आंगनवाड़ी केंद्रों पर ईद मिलन व कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम लगातार चल रहा है
जिसमे बच्चो को भारत के परम्परा के बारे में कार्यक्रम करके बताया जा रहा है शासन के निर्देश पर इन दिनों आंगनवाड़ी केंद्रों पर धार्मिक पखवाड़ा व महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।
नैढी आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चो द्वारा सीडीपीओ स्वाति पाठक ने ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे तरह तरह के व्यंजन बनाकर एक दूसरे को खिलाकर गले लगाकर ईद मनाया गया ।
वही पकड़ी व खण्डवारी आंगनवाड़ी केंद्र पर कन्या पूजन किया गया । बच्चियों द्वारा देवी रूप बनाया गया । जिनकी पूजन अर्चन कर हिन्दू धर्म के परम्परा को बताया ।
इस दौरान सीडीपीओ स्वाति पाठक ने कहा कि धार्मिक पखवाड़ा व महोत्सव के तहत इन दिनों आंगनवाड़ी केंद्रों में लगातार ईद मिलन व नवरात्रि के रस्मो महोत्सव के बारे में कार्यक्रम किया जा रहा है ।
जिससे कि बच्चो में धार्मिक सौहार्द व पारंपरिक भावनाओ का विकास और भविष्य में कुशल जीवन जी सके व आपसी भाई चारे के साथ जीवन निर्वाह कर सके ।
इस दौरान प्रमोद श्रीवास्तव,लालिमा पाण्डेय,इंद्रा मिश्रा,विद्या देवी आदि उपस्थित थे ।