वाराणसीः बुधवार को राजकीय बालगृह (बालक) रामनगर, वाराणसी में सात दिवसीय कार्यक्रम - मेरा हुनर मेरी पहचान के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जिसके मुख्य अतिथि मोनिका यादव (वार्ड नंबर 12 गोलाघाट पार्षद नगर निगम वाराणसी ) मनोज यादव पार्षद प्रतिनिधि व पूर्व सभासद दुर्गा साहनी आई टी प्रभारी नीतू यादव कमलेश कुमार कनौजिया अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष विजय साहनी. एवं संस्था के अधीक्षक- सौरभ कुमार मौर्या, रितु राजेश क्राफ्ट टीचर, श्रीमती अनसूया राय नर्स,अशोक कुमार व्यायाम प्रशिक्षक, प्रमोद कुमार पांडेय कनिष्ठ सहायक एवं समस्त बालगृह स्टॉफ सम्मिलित थे.