बीते शनिवार को चाचा नेहरू पार्क, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में पेंशन शहीद स्वर्गीय डॉ राम आशीष सिंह की पुण्यतिथि पर राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ एवं अटेवा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं पेंशन गोष्ठी आयोजित की गई ।
राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि इस अवसर पर विन्ध्याचल मण्डल के मण्डलीय अध्यक्ष अमर सिंह, अटेवा सोनभद्र के जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य, मण्डलीय मन्त्री राम गोपाल यादव, कर्मचारी संघ के महामन्त्री सुरेन्द्रनाथ वर्मा , अटेवा महामन्त्री सूर्य प्रकाश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह एवं अन्य संघनिष्ठ शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
गोष्ठी में स्व. डॉ राम आशीष सिंह के बलिदान को याद करते हुए पेंशन पुरुष श्री विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में ओ.पी.एस. हेतु चलाये जा रहे आन्दोलन को मजबूती प्रदान करने हेतु पूर्ण तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प लिया गया। सभी वक्ताओं ने इस आन्दोलन को जन-आन्दोलन बनाए जाने का निर्णय लिया।
हमें विश्वास है कि आज नहीं तो कल सरकार को हम सभी को पुरानी पेंशन देने के लिए विवश होना होगा। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ इस मुहिम को लक्ष्य प्राप्त होने तक अनवरत जारी रखेगा। अशोक कुमार अवाक ने इस संकल्प को दोहराया कि पेंशन हमारा हक है और हम इसे लेकर रहेंगे