
हर्रायपुर कौशाम्बी एन डी कॉन्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय समाधि महाराज बाबा सूरजपाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर ,मूरतगंज के प्रांगण में बालिकाओं की सुरक्षा के लिए महिला सशक्ति करण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उप निरीक्षक थाना संदीपन घाट जयंत गुप्ता व महिला कांस्टेबल सपना शाक्य व महिला कांस्टेबल प्रियंका सिंह ने बालिकाओं वा महिलाओं की सुरक्षा हेतु उन्हें हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी तथा कहा कि
किसी भी तरह की समस्या होने पर घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि उसका डटकर मुकाबला करना है पुलिस को जानकारी देने के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि पुलिस आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर है
उन्होंने कहा कि कोई समस्या आने पर महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर कॉल करें। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मिथिलेश सिंह यादव,प्रधानाचार्य महेश कुमार, उप प्रधानाचार्य रामनरेश यादव व स्टाफ उपस्थित रहे।