उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बरहनी विकास खण्ड के शिक्षकों ने सोमवार को बीआरसी पर प्रदर्शन किया।
चेताया कि यदि शिक्षकों के 21 सूत्रीय मांग पूरा नहीं हुआ तो संगठन अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ेगी।वही संगठन ने महानिदेशक के नाम पत्रक को बीईओ रामआसरे को ज्ञापन देने का काम किया।
बरहनी ब्लॉक अध्यक्ष यशवर्धन सिंह ने कहा कि संगठन अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर 30 अक्टूबर 2023 तथा 9 नवंबर 2023 को प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल एवं प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ की ओर से बनाई गई समिति में शिक्षकों की समस्याओं को हल नहीं किया जाता है।
तब तक शिक्षकों से कोई भी गैर जरूरी कार्य जबरदस्ती नहीं कराया जा सकता।शिक्षकों के प्रमुख समस्याओं का निराकरण ना करके केवल उत्पीड़न किया जा रहा है।
हमारी प्रमुख मांगों में राज्य कर्मचारियों की भांति एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश प्रत्येक माह द्वितीय शनिवार अवकाश, एवं अर्ध आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया जाए।
हमारी 21 सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं किया जाता तो संगठन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं निदेशालय लखनऊ पर धरना प्रदर्शन करेगा।शिक्षक किसी के हाथ के कठपुतली नहीं है।
शिक्षक अपने हक हकूक के लिए कोई भी आंदोलन करने को तैयार है।इस मौके पर गिरीश चंद्र , रामनगिना यादव,योगेश भृगुवंशी, गोबिंद सिंह आलोक सिंह, योगेश सिंह, रामविलास, अशोक यादव, अजय यादव, अमरेंद्र दुबे आदि रहे।