![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716974492-whatsapp_image_2024-05-28_at_5.08.39_pm.jpg)
वाराणसी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में " किशोरी स्वास्थ्य एवं पोषण" विषय पर संवाद का आयोजन आशा पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र भंदहा कला (कैथी) में किया गया I
जिसमें पुस्तकालय से जुड़ी 40 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया I बच्चियों को संबोधित करते हुए विषय विशेषज्ञ डॉ इंदु पांडेय ने कहा कि 9 से 17 वर्ष की किशोरावस्था में शारीरिक, मानसिक के साथ सामाजिक बदलाव होते हैं,
जिनसे न घबराते हुए पौष्टिक व संतुलित भोजन लेना चाहिए। उन्होंने एनीमिया, पी सी ओ डी के बारे में उपयोगी जानकारी दी साथ ही व माहवारी के दौरान साफ सफाई के बारे में जानकारी प्रदान की। इस दौरान विभिन्न गतिविधियां भी कराई गई।
इस अवसर पर ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं देर से बचपन और किशोरावस्था में उभर सकती हैं,
किंतु प्रयास यह होना चाहिए कि उचित जानकारी, सामाजिक कौशल, समस्याएं सुलझाने के कौशल और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी से इसका समाधान निकाला जाए I
आयोजन में साधना पाण्डेय, अंशिका, मानसी, प्रीती, मोनी, पूनम, शब्बो, ज्योति सिंह, शिवांगी, तमन्ना, नेहा, निधि, सुनीता, सविता, रिया, नंदिनी, गरिमा, आकांक्षा, सौरभ चन्द्र और प्रदीप सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया I