Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शहाबगंजः भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की प्रथम विशेष तिथि 04 नवंबर के अवसर पर शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से विशेष अभियान का आयोजन किया गया।बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा मतदाताओं को यह बताया गया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां जनता मतदान के द्वारा अपने प्रतिनिधियों को चुनती है।जिसमें मतदान करने के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है।

अतः जिनकी उम्र 01 जनवरी, 2024 को 18 साल या उससे अधिक हो रही हो, वे अपने बूथ पर आकर मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज कराएं।बूथ लेवल अधिकारी मनोज तिवारी, बृजमोहन सिंह,सत्येन्द्र कुमार,सैयद यूनुस,विनोद कुमार,रामप्रकाश,जयप्रकाश कुमार, आलोक सिंह,सन्तोष द्विवेदी,ममता देवी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर, 2023 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, नाम में संशोधन कराने या किसी के मृत हो जाने पर मतदाता सूची से उसका नाम हटाने के लिए आयोग द्वारा अवसर प्रदान किया गया है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने छः विशेष तिथियां निर्धारित की हैं।जिसमें 4,5 और 25,26 नवम्बर तथा 2,3 दिसम्बर है। इस तिथियों पर विभिन्न बूथों पर हम सभी बीएलओ उपस्थित रहकर पुनरीक्षण का कार्य करेंगे।

रिपोर्ट- मो. तसलीम

इस खबर को शेयर करें: